Search Article

मानसिक स्वास्थ्य के विकास के लिए उपयुक्त बिंदुओं का उल्लेख | Mental Health Kaise sahi Rakhe | Bachcho ka Dimaag Kaise Sahi Rakhe |


मानसिक स्वास्थ्य के विकास के लिए उपयुक्त बिंदुओं का उल्लेख


प्रश्न - मानसिक स्वास्थ्य के विकास हेतु (के लिए) उपयुक्त बिंदुओं का उल्लेख |
बालक के मानसिक स्वास्थ्य के सुचारू(Smooth) विकास के मुख्य उपयुक्त बिंदु निम्नलिखित हैं -
1- परिवार द्वारा बालक के सुचारू विकास के लिए उत्तम दशाएं उपलब्ध कराना अति आवश्यक है |
2- बालक में सही मानसिक स्वास्थ्य के लिए माता-पिता का मानसिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक है |
3- बालक के मानसिक स्वास्थ्य के विकास हेतु परिवार में शांति एवं सामंजस्य का वातावरण रहना आवश्यक है |
4- बालक में मानसिक स्वास्थ्य के विकास के लिए माता-पिता के उनके प्रति सदव्यवहार होना आवश्यक है |
5- विद्यालय में बालक के मानसिक स्वास्थ्य को सही बनाए रखने के लिए शिक्षक को बालक से सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना चाहिए |
6- विद्यालय में संतुलित तथा लोकतंत्र अनुशासन लागू होना चाहिए |
7- पाठ्यक्रम लचीला तथा उपयुक्त(योग्य) होना चाहिए |
8- बालकों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने के लिए उन्हें अधिक ग्रहकार्य का नहीं दिया जाना चाहिए |
9- विद्यालय में निर्देशन तथा परामर्श की सुव्यवस्था का भी बालकों के मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है|
10- बालकों के मानसिक स्वास्थ्य के सुचारू विकास के लिए विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन किया जाना चाहिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.