Search Article

दलितों को सिर्फ मोहरा बनाया गया | चंद्रशेखर आजाद जी | जय भीम

दलितों को सिर्फ मोहरा बनाया गया | - चंद्रशेखर आजाद जी
राजनीति की बिसात पर दलितों को केवल मोहरा बनाया गया | बसपा के लोग जब सत्ता में आए तो वे जितना कर सकते थे किया, पर यह दलितों के लिए पर्याप्त नहीं था| हमें पर्याप्त के स्तर तक ले जाना है | मैं तो हमेशा यही कहता हूं कि समाज की अन्य जातियां जहां अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ रही हैं, वही दलित रोटी कपड़ा और मकान के लिए संघर्ष कर रही है, देश में हर साल लाखों बच्चों की मौत कुपोषण से होती है | देश आखिर यह किसके हैं ये बच्चे ? दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर, आटा चक्की छूने पर या मंदिर में घुसने तक पर हत्या कर दी जाए वहां तो बराबरी की बात करना बेमानी है | महिलाओं यहां तक की बालिकाओं तक के शोषण , बलात्कार जैसे मामले आम है | इस पर क्या किसी ने अंकुश लगाया? सभी मुद्दों पर काम होना चाहिए | दलितों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण प्रोग्राम शुरू होने चाहिए | पूर्वांचल के दलित काम की तलाश में मुंबई और पश्चिम यूपी के दिल्ली जाते हैं | उन्हें अपने घर घर में काम क्यों नहीं मिलता ? शिक्षा , स्वास्थ्य , सुरक्षा जैसे मुद्दे इस चुनाव में भी जस के तस हैं | शिक्षा तो हर वर्ग के बच्चे को मुफ्त ही मिलनी चाहिए | मैं बस यह कहता हूं कि प्रत्येक दलित सफाईकर्मी नहीं पर प्रत्येक सफाई कर्मी दलित ही क्यों? इसे बदला जाए और सामान हिस्सेदारी दी जाए | - चंद्रशेखर आजाद जी 
|| जय भीम जय भारत ||







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.